img

आध्यात्मिक– जीवन(life) में उतार चढ़ाव आना आम बात है। लेकिन यदि हम अपने जीवन को व्यवस्थित तरीके से नहीं जीते हैं और हमारे जीवन में होने वाले परिवर्तन को नहीं स्वीकार करते हैं। तो हमारे जीवन में दुखों(sadness in Life) का पहाड़ टूट जाता और हमारी जीवन शैली अस्त-व्यस्त हो जाती है। वही अगर हम बात आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya knowledge) के ज्ञान की करें तो उन्हें अर्थ शास्त्र जगत(economy) का सबसे बड़ा विद्वान बताया गया है। लेकिन अर्थ शास्त्र के साथ-साथ आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya Life mantras) ने मनुष्य को जीवन में सुखी और सफल होने के लिए कई मार्ग दिखाए हैं। यदि व्यक्ति आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya guidence)के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ता है तो उसके जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है। 

वही आचार्य चाणक्य (According to Acharya Chanakya)का मानना है कि यदि किसी व्यक्ति की बेटी है और माता -पिता अपनी बेटी का विवाह करना चाहते (Marriage statment Acharya Chanakya)हैं तो उन्हें अपनी लड़की के साथ एक काम यह करना चाहिए कि उसका विवाह एक अच्छे खानदान में करें। आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya statment about women marriage)का कहना था कि अभिभावकों को एक अच्छा लड़का देखना चाहिए जो गुणवान हो और आपकी बेटी का सम्मान करता है। आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya)के अनुसार यदि आपकी बेटी प्रेम विवाह करना चाहती है तो आपको लड़के के गुण देखकर उसका विवाह करवाना चाहिए. क्योंकि यह परम्परा पुरातन काल से चली आ रही है। बेटी का विवाह (Doughter marriage)जाति से नहीं पुरुष से होता है और पुरुष वही योग्य होता है जो आपकी बेटी का सम्मान करे और उसके स्वभिमान के लिए प्रत्येक परिस्थिति में उसका साथ दे। 
वहीं आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya quotes)का मानना है कि परिजनों को पुत्र को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए और लोगों का सम्मान करना सिखाना चाहिए। वहीं कोशिश करनी चाहिए कि आपकी संतान ऐसे लोगों के मध्य रहे जो धर्म और कर्म करते हों और अपनी संस्कृति का सम्मान करते हों।