आध्यात्मिक: सावल का पावन महीना शुरू हो गया है। इस माह में लोग बड़े श्रद्धा भाव से भगवान शिव की पूजा याचना करते हैं। वही आध्यात्म के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति सावन माह में पड़ने वाली नागपंचमी के दिन नागों की पूजा करता है तो शिव का उसे आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है। धर्म ग्रंथो के मुताबिक नाग शिव का आभूषण है शिव नाग को अपने गले में लपेटे रहते हैं जो भी व्यक्ति नागों का अपमान करता है उन्हें शिव का क्रोध झेलना पड़ता है। लोग नागपंचमी पर अपने-अपने भाव के मुताबिक नागों की पूजा करते हैं कोई नागों को दूध पिलाता है तो कोई नाग देवता के मंदिर जाकर ध्यान करता है। वही आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस साल नाग पंचमी किस दिन पड़ेगी।
जानें कब है नाग पंचमी –
सावन का महीना शुरू हो गया। अधिकमास होने के कारण इस वर्ष सावन दो माह यानी 58 दिन का है। शुक्ल पंचमी तिथि 21 अगस्त 2023 को है और नाग पंचमी भी सोमवार के दिन 21 अगस्त 2023 को मनाई जाएगी। मान्यता है कि यदि कोई नाग पंचमी के दिन नागों को दूध अर्पित करता है या शिव का ध्यान कर उनका जलाभिषेक करता है तो उस व्यक्ति के पाप मिट जाते हैं।
पूजा विधि:
अगर आप हिन्दू धर्म को मानते हैं तो आपको पता होगा कि हिन्दू देवी-देवता व्यक्ति का भाव देखकर उससे प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन फिर भी पूजा -पाठ करने की कुछ विशेष विधि हैं जो इस प्रकार हैं। अगर आप नाग पंचमी पर पूजा करना चाहते हैं तो आपको सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए, स्नान के बाद आपको अपनी पूजा की थाल हल्दी,सिंदूर,पुष्प, फल,मिठाई, आरती व दूध से सजानी चाहिए। सम्पूर्ण समाग्री लेकर आपको शिव मंदिर जाना चाहिए और नागदेवता को अपनी पूजा विधि-विधान से समर्पित कर देनी चाहिए।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।