लाइफस्टाइल- इस संसार(world) मे कोई भी ऐसा व्यक्ति(person) नहीं है जो सफल(success) नहीं होना चाहता है। आज हर कोई अपने जीवन मे आगे बढ़ना चाहता है और अपने लक्ष्य(life’s goals) को हासिल करना चाहता है। आज हर किसी का सपना है कि वह अपने अथक प्रयास से अपना हर लक्ष्य हासिल कर(success Mantra) ले और अपने जीवन को नई दिशा है।
इस संसार मे ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो अपने लक्ष्य(success achive) की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करते हैं। कई बार उनसे गलती होती है और वह अपने लक्ष्य के नजदीक जाकर भी हार जाते हैं। लोग पुनः खड़े होते हैं और अपनी गलतियों(mistake make Life) से सीख लेते हुए संघर्ष करने लग जाते हैं। वहीं कुछ लोग इस संसार मे ऐसे भी हैं जो अपनी गलतियों(mistake) से सीखते(learning) भी नही हैं और संसाधनों का सदुपयोग भी नहीं कर पाते हैं।
आध्यत्म के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति के पास अपार धन(lots of money) है। वह धन के बलबूते जो चाहे वह हासिल कर सकता है। लेकिन अगर उसे धन का सदुपयोग करना नहीं आता है। तो ऐसे लोग न अपने प्रयासों में सफल होते हैं और न उनके पास धन रुकता है(good use of money)।
ज्ञानात्माओं का कहना है कि ऐसे लोग जो धन का उपयोग करना नहीं जानते(person who don’t know use of money they always poor)। वह अपने पूर्वजों की पूंजी को नष्ट कर देते हैं। आगामी समय मे ऐसे लोग कंगाल हो जाते हैं और इन लोगो की पीढ़ी जीवन पर्यंत कष्ट झेलती है।
अगर आप इन लोगों पर गैर करेंगे तो यह लोग मेहनत करने से डरते हैं। इनके पास खुद का हासिल किया हुआ कुछ भी नहीं होता है और यह अपने पूर्वजों की संपत्ति पर घमंड करते हैं और धन को बर्बाद करके अपने आप को सर्वश्रेष्ठ बताते हैं। वास्तव में यह लोग कंगाल हो जाते हैं और इनको अपने जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।