ज्ञान- व्यक्ति अपने जीवन में कई गलतियां करता है और उन गलतियों से सीखता भी है। क्योंकि गलतियां ही एक ऐसी हैं जो हमें सबसे अधिक सिखाती हैं। लेकिन इन सबके बाद भी जीवन से जुड़ी कुछ गलतियां ऐसी भी हैं जिन्हें यदि आप करते हैं तो आपको अपने जीवन मे कष्ट झेलना पड़ता है और आप सदैव कंगाल बने रहते हैं।
आचार्य चाणक्य का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन मे फजूल के खर्च करने की गलती करता है। तो उसे सदैव समस्याओं से जूझना पड़ता है और वह कंगाल हो जाता है। वहीं जब उस व्यक्ति का कठिन समय आता है तो उसे उन परिस्थितियों से निपटने को कोई सकारात्मक मार्ग नहीं दिखाई देता है।
आचार्य चाणक्य का कहना है कि अगर आप अपने घर की रसोई में जूठे बर्तन रखते हैं। तो आपके घर से माता लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं और आपको अपने जीवन मे कभी भी तरक्की नहीं मिल पाती है।
आचार्य चाणक्य के मुताबिक वह लोग अपने जीवन में सदैव समस्याओं से जूझते हैं। जो दूसरों की ईर्ष्या करते हैं। ईर्ष्यालु व्यक्ति को कभी तरक्की हासिल नहीं होती है और न ही ऐसे लोग कभी अपने जीवन मे सुखी रह पाते हैं।