img

डेस्क। भाई-बहन के अटूट प्रेम का हिन्दू पर्व रक्षाबंधन इस साल 11 अगस्त को मनाया जाएगा। वैसे तो हर भाई-बहन को राखी के त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है। निस्वार्थ प्रेम से भरा हुआ ये दिन भाई बहनों के लिए बेहद ही विशेष दिन होता है। यही वह त्योहार है, जो भाई-बहन को स्नेह की मजबूत डोर में बांधता है, भाई बहन के प्यार को और भी मजबूत बनाता है।

इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी भी बांधती हैं, और उनकी लंबी आयु एवं सुखी जीवन की कामना करती हैं, तो वहीं दूसरी ओर भाई हमेशा बहन की रक्षा का वचन देता है।

रक्षा बंधन के दिन बहन सुबह पूजा की थाली को सजाती हैं और भाई की आरती उतारती हैं। उसे टीका लगती है, मिठाई खिलाती है। हिन्दू मान्यताओं में राखी की थाली को बहुत शुभ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार यदि बहन राखी की थाल सही तरीके से सजाकर तब राखी बंधे, तो उनके भाई की आयु दीर्घ होने के साथ ही माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी उन्हें प्राप्त होता है। 

आज हम आपको बताएंगे कि रक्षाबंधन पर बहनों को किस तरह आरती की थाल को तैयार करना चाहिए।

राखी

रक्षाबंधन पर आरती की थाली सजाते समय कभी भी राखी रखना न भूले इसको बहुत ही अशुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार भाई की कलाई में राखी बांधने से बुरी शक्तियों और नकारात्मकता का नाश होता हैं।

चंदन

हिंदू धर्म में चंदन को बेहद पवित्र माना जाता है। प्रत्येक शुभ काम में चंदन का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में रक्षाबंधन के दिन राखी की थाली को सजाते वक्त उसमें चंदन जरूर रखें और उसे भाई के माथे पर लगाएं। चंदन से तिलक करने से आपके भाई की आयु बढ़ती हैं और उन्हें कई तरह की ग्रहों से छुटकारा भी मिलता है।

दही और अक्षत

इसके अलावा अक्षत और दही को शास्त्रों के अनुसार, नकारात्मक शक्तियों को खत्म करने वाला माना जाता है। ऐसे में यदि आप राखी के दिन अपने भाई के माथे पर रोली, अक्षत के साथ दही मिलाकर तिलक करती है तो भाई पर आने वाले सही संकट दूर हो जाते हैं। इससे उनका जीवन खुशियों से भी भर जाता है।

दीपक

बता दें कि दीपक के बिना आरती की थाली अधूरी मानी जाती है। हिंदू धर्म में शुभ अवसरों पर घर में दीपक जरूर जलाए। दीपक के प्रकाश को शुभ माना जाता है। रक्षाबंधन पर बहने अक्सर दीपक जलाकर भाई की आरती उतारती हैं। इस दिन थाल में दीपक जलाने से भाई बहन का प्रेम पवित्र बना रहता है।