img

 

Raksha Bandhan 2022 Upay: रक्षाबंधन का पर्व सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है और इसी दिन बहनें भाई को राखी बांधती हैं। भाई-बहन का रिश्ता प्यार, विश्वास एवं सम्मान का अटूट बंधन होता है। बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं तो वहीं भाई अपनी बहन की हर कीमत पर रक्षा करने का वादा भी करते हैं।

आपको बता दें कि रक्षाबंधन का दिन हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना गया है। इस दिन शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधने से दोनों के ही जीवन में सुख-समृद्धि का विकास होता है। इस दिन किए गए कुछ उपाय बहुत ही फलदायी होते हैं। वे भाई-बहन के आपसी प्रेम को भी बढ़ाते हैं और उनके जीवन में सुख-समृद्धि को भी लेकर आते हैं।

फिटकरी

राखी बांधते समय पूजा की थाली में फिटकरी रखने और राखी बांधने के बाद बहन इस फिटकरी को घड़ी की विपरीत दिशा में भाई के सिर पर फेंक दें। ऐसा करने से भाई के जीवन की सभी नकारात्मकता समाप्त हो जाती है और सब कुछ शुभ होते हैं।

गुलाबी रंग का कपड़ा और चावल

रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधते समय बहन को गुलाबी रंग के कपड़े में कुछ चावल, एक का सिक्का और सुपारी अपने पास रखनी चाहिए। इसके बाद भाई को बहन के पैर और उसे अपनी क्षमता के अनुसार मिठाई, पैसा, कपड़े आदि देने होते हैं। फिर बहन से उस गुलाबी रंग की गठरी को लेकर भाई घर के किसी पवित्र स्थान पर रख दें। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि की वृद्धि भी होती है। 

सुपारी एवं चांदी का सिक्का

राखी के दिन भाई बहन के हाथ से गुलाबी कपड़े में अक्षत, सुपारी और चांदी का सिक्का डालकर गांठ बांधते हैं तो वहीं इसके बाद इसे तिजोरी या उस स्थान पर रख दें जहां आप पैसे रखते हैं। ऐसा करने से  मां लक्ष्मी की कृपा से घर में कभी भी धन की समस्या नहीं आती।

मां दुर्गा को राखी अर्पित करें

लाल या गुलाबी रंग माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय माना जाता है। इसलिए रक्षाबंधन के दिन बहनों को इस रंग की राखी मां को अर्पित करनी चाहिए इससे आपके भाई की आर्थिक परेशानी दूर होगी तथा माता की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।