img

Adhyatmik;- मनुष्य का जीवन काफी उतार चढ़ाव भरा हुआ है। कोई अपने जीवन मे थोड़ी सी मेहनत करता है और सफल हो जाता है तो कई अपनी पूरी जान लगाने के बाद भी सफल नहीं हो पाता और उसे अथक प्रयास के बाद भी अपने जीवन मे निराशा के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होता है। ऐसे लोगो का भाग्य नहीं काम करता है और उन्हें अपने जीवन मे काफी उतार चढ़ाव को झेलना पड़ता है। 

वही अगर हम भाग्य के विषय मे लाल किताब का सहारा ले तो लाल किताब में चांदी के छल्ले का महत्व बताया गया है और कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति चांदी का छल्ला पहनता है तो उसका भाग्य खुल जाता है। लेकिन सभी को चांदी का छल्ला ठीक आंगुली में पहनना चाहिए और इसका फायदा आपको कैसे प्राप्त होगा यह आपको जानना अति आवश्यक है।

तो आइए जानते हैं चांदी का छल्ला पहनने से व्यक्ति को क्या होगा लाभ:-

जब कोई व्यक्ति चांदी का छल्ला अपने हाँथ के अंगूठे में पहनता है तो यह बगैर जोड़े के रहता है और समर्थन न मिलने के कारण यह भाग्य नहीं जगा पाता है। लोगो को चांदी का छल्ला अंगूठे में पहनने से बचना चाहिए।
अगर महिला चांदी का छल्ला पहनती हैं तो उसे यह अपने बाए हाँथ मे व पुरुषों को चांदी का छल्ला अपने दाएं हाँथ में पहनना चाहिए।
चांदी का छल्ला चन्द्र कारक माना जाता है जब चन्द्र शुक्र की स्थिति ठीक होती है तो बुध भी सही हो जाता है अर्थात जिन मनुष्य का बुध और शुक्र सही नहीं चल रहा हो वह चांदी का छल्ला अवश्य पहने।
यदि आपकी कुंडली मे शनि शुक्र बुध का दोष है तो आपको ज्योतिष की सलाह से चांदी का छल्ला धारण करना चाहिए और इससे आपका यह दोष खत्म हो जाता है। 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप चांदी का छल्ला धारण करते हैं तो यह आपके सूर्य व शनि को मजबूत करता है और आपका भाग्य खुल जाता है। 
जो मनुष्य चांदी का छल्ला धारण करता है उनका मन शान्त रहता है और उनकी कुंडली से राहू का दोष समाप्त होता है।
हमारे हाँथ का अंगूठा शुक्र का कारक माना जाता है जबकी चांदी चन्द्र का कारक अगर हमारे शुक्र की दिशा ठीक नहीं होती है तो हम अपने हाँथ में चांदी का छल्ला धारण करते हैं।