डेस्क। भारत मे रहकर आपने कभी नजर दोष के बारे में न सुना हो ऐसा हो नहीं सकता। साथ ही ऐसा माना जाता है कि नजर दोष का प्रभाव मनुष्य पर पड़ता है। लोगों का मानना है कि नजर दोष व्यक्ति के जीवन को बहुत ही बुरी तरह से प्रभावित करते हैं। नज़र दोष के कारण से अच्छा खासा चलता-फिरता बिजनेस और रोजगार भी बैठ जाता है साथ ही कई बार अचानक तबियत भी खराब हो जाती है।
जानिए क्या हैं नजर दोष के लक्षण (Nazar Dosh Ke Lakshan)
किसी भी व्यक्ति की बुरी नजर व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याएं को अचानक ही खड़ा कर देती है। मकान, वाहन, दुकान, कपड़े और खाने-पीने की चीजें, सभी बुरी नजर से एक बार में ही प्रभावित हो जाती हैं।
आइये जानते हैं नजर दोष को दूर करने के उपायों के बारे में-
बुरी नजर (Evil eye)
बच्चे की बुरी नजर उतारने का आसान उपाय
आपको लग रहा है कि आपके बच्चे पर किसी व्यक्ति की बुरी नजर लगी है, तो आप तुरंत ही उनका हाथ अपने बच्चे के सिर पर फिरवा लें। ऐसा माना जाता है कि ये करने से नजर दोष उतर जाता है।
अगर बच्चे को नज़र लगी है तो वो लगातार रोता रहेगा और स्वभाव से चिड़चिड़ा हो जाएगा। ऐसे में आप तांबे के लोट में ताजे फूल डालकर बच्चे के सिर से 11 बार उतार दें। ऐसा करने से भी नजर दोष दूर हो जाता है।
घर के किसी सदस्य को नजर लग गई हो या फिर घर पर नजर लग गई हो तो नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करने से यह दूर हो जाती है। घर में धूपबत्ती और धुनि जलाने से भी बुरी नज़र का प्रभाव खत्म हो जाता है। ऐसा करने से घर में मौजूद बाकी नकारात्मक शक्तियां भी दूर हो जाती है।
अगर चलते-फिरते कारोबार को किसी की नजर लग गई है, तो कारोबार के स्थान/दुकान पर लाल रंग के हनुमान जी की तस्वीर लगा लें। संकट मोचन सभी संकटों को हर लेते है। बस तस्वीर स्थापित करके आप नियमित रूप से उन्हें लाल रंग के फूल अर्पित करें। इसके साथ ही, कारोबार के स्थान पर शंख में जल भरकर रोज प्रातः छिड़काव करें। और आपका रुकता कारोबार फिर से रेस में लौट जाएगा।