हर धर्म में ईश्वर की आराधना करने का अपना नियमित तरीका होता है। अगर बात हिंदू धर्म की करें तो स्नान के बाद सुबह और शाम को पूजा करने का विधान हिन्दू धर्म मे काफी प्रचलित है। ऐसे में हर व्यक्ति अपनी श्रद्धा भाव और जानकारी के अनुसार ईश्वर की पूजा करता है पर कई बार कुछ जातकों को उनके द्वारा की पूजा का उचित फल नहीं मिलता।
इसकी प्रमुख वजह पूजा के दौरान जाने-अनजाने में की गई गलतियों होती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि पूजा के दौरान आपको किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
दीपक
ज्योतिषी कहते हैं कि जिनको विधि-विधान से पूजा नहीं आती है, वे भी केवल भगवान के सामने दीपक जलाकर उनकी आराधना कर ईश्वर का आशीर्वाद पा सकते हैं। लेकिन हमेशा इस बात को याद रखें दीपक को मंदिर के अंदर ही रखें। इसे जमीन पर रखने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए। इसे हमेशा किसी थाली या फिर किसी स्टैंड पर रखना चाहिए। अन्यथा आपको पूजा का फल नहीं मिलेगा।
शंख
पूजा-पाठ में शंख बजाना बेहद शुभ माना जाता है। घर के मंदिर में शंख रखना बहुत शुभ फलदायी होता है क्योंकि कहा जाता है कि शंख मां लक्ष्मी को अपनी ओर आकर्षित करता है। मान्यता है कि इसके घर में होने से धन की समस्याएं भी दूर होती है और जातक को कभी कोई आर्थिक समस्या नहीं झेलनी पड़ती। लेकिन इसे कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी जी नाराज हो सकती है और घर में आर्थिक संकट पैदा हो सकता है।
मूर्ति
भगवान की मूर्ति या तस्वीर कभी भी फर्श पर नहीं रखनी चाहिए। अगर आप मंदिर की साफ-सफाई भी कर रहे हैं तो इन्हें चौकी, किसी शुद्ध कपड़े या पूजा थाल में रखें कभी भी मूर्तियों को जमीन में न रखें। मूर्तियों को जमीन में रखने से देवी-देवताओं का अपमान होता है और घर की शांति भी भंग हो सकती है।
आभूषण
धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि सोना, चांदी, हीरा, मोती,आदि बहुमूल्य धातुओं और रत्नों को भी जमीन पर रखना अशुभ होता है क्योकि इनका सीधा संबंध किसी न किसी ग्रह से बताया जाता है। मान्यता हैं कि ऐसा करने से उस ग्रह का अपमान होता है। ऐसे में इसे जमीन पर रखने से उस ग्रह का प्रभाव कम हो सकता है या फिर दुष्प्रभाव भी पड़ सकता है। इसी कारण से इनको हमेशा किसी कपड़े पर ही रखन चाहिए।