Vastu Tips । वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जो घर के अंदर मौजूद छोटे से छोटे कण के बारे में भी बताता है। इस शास्त्र में बताया गया है कि घर के अंदर जितनी भी चीजें होती हैं उनका लोगों के जीवन पर शुभ और अशुभ असर पड़ता है। आज हम बात करेंगे घर में रखे जाने वाले पीतल के शेर के बारे में।
अक्सर आपने कई घरों में पीतल का शेर रखा हुआ देखा होंगा कई लोग इसको सिर्फ सजाने के पर्पस से रखते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि पीतल के शेर का शुभ असर आपके जीवन पर पड़ता है, यदि वह सही दिशा और सही तरीके से सही समय पर रखा जाए
घर में रखने के ये हैं प्रमुख फायदे
यदि आप अपने घर में पीतल का शेर रखते है तो यह बेहद ही शुभ माना जाता है। पीतल का शेर घर में रहने वाले लोगों के मन में आत्मविश्वास की कभी भी कमी नहीं होती। साथ ही करियर और व्यवसाय दोनों में ही तरक्की भी मिलती है। बता दें कि लोग अपने अंदर छुपे भय के कारण दूसरों का सामना नहीं कर पाते पर घर मे रखा यह शेर आपके आत्मविश्वास को और भी दृढ़ बनाएगा।
गुरु बृहस्पति का वास
कहते हैं कि, पीतल की धातु से बना होने के कारण इस शेर में देव गुरु बृहस्पति का वास होता हैं। इसी कारण से जिनकी कुंडली में गुरु कमजोर होता है वह अपने घर में पीतल से बने शेर की मूर्ति लाकर रख सकते हैं। इससे आपके गृहों में सुधार आएगा।
किस दिशा में रखें
पीतल के शेर को उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में रखें। साथ जी ध्यान दें कि जब भी आप अपने घर में पीतल का शेर रखें तो वह घर के केंद्र में होना चाहिए। इसके साथ हीं पीतल के शेर पर जरा सी भी धूल मिट्टी या गंदगी नहीं बैठनी चाहिए क्योंकि इससे इसका अशुभ प्रभाव पड़ने लगता है।
क्या हो सकते हैं नुकसान
पीतल का शेर न केवल आत्मविश्वास बढ़ाता है बल्कि यह आपको तरक्की भी देगा। लेकिन पीतल के शेर से आर्थिक संकट और मानहानि भी पैदा हो जाती है। इसी कारण से पीतल के शेर को अपने घर में स्थापित करते समय एक्सपर्ट से सलाह जरूरी लें।