डेस्क। वैसे तो हर कोई यह जनता है कि गुटखा खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है पर लोग कभी भी इस बात को गंभीरता से नहीं लेते। आपको सड़कों पर, बस या ट्रेनों में, ऑफिस में, आसानी से लोग गुटखा खाते हुए दिख जायेंगे।
जहां ये सब खाकर लोग अपना स्वास्थ्य बिगाड़ते हैं, वहीं साथ ही जगह-जगह उसे थूककर गंदगी भी फैलते हैं। साथ ही इसे बेचने वाले छोटे दुकानदारों को भी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके ग्राहकों की सेहत बिगड़ती जा रही है, क्योंकि उनके लिए तो तंबाकू या यूं कहें कि कैंसर बेचना उनका रोजगार है जिससे उनका घर चलता है।
पर हर दुकानदार एक जैसा नहीं होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गुटखे की दुकान की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस दुकान का नाम इतनी सच्चाई और ईमानदारी से रखा गया है कि हर कोई इसकी सराहना कर रहा है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर हाल ही में Dr. Mayilvelnathan Vivekananthan नाम के एक यूजर ने काफी मजेदार फोटो पोस्ट की है। इसके साथ ही इस फोटो में एक गुटके की दुकान दिखाई दे रही है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही शख्स ने लिखा- ये सबसे सच्ची दुकान है।
यह सड़क के किनारे पर लगी तंबाकू की छोटी सी स्टॉल जैसी दुकान है। फोटो में आप यह दिख रहा होगा कि दुकान में अलग-अलग तरह के पान-मासले टंगे हुए हैं। दुकान का नाम है ‘कैंसर हब’, यानी वो जगह जहां ‘ कैंसर मिलता है’ रखा गया है। वहीं हकीकत भी यही है कि गुटखे और तंबाकू के सेवन से कैंसर होता है ऐसे में अगर दुकानदार खुद ही इस बात को मानकर दुकान का नाम ये रख दे तो इसकी तारीफ करना तो बनता है।