img

जानकारी– भारत सरकार डिजिटल डेटा की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हैं। डेटा की सुरक्षा हेतु बिल लाने का मसौदा सरकार ने तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आने वाले सत्र में सरकार डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन का बिल पेश करेगी।  
इस बिल के आने के बाद से देश मे अधिक डेटा सेंटर की आवश्यकता होगी। वही आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वर्तमान समय मे किस देश में कितने डेटा सेंटर है। क्‍लाउड सीन के अनुसार विश्व मे सबसे ज्यादा डेटा सेंटर अमेरिका में है।
अमेरिका में 2653 डेटा सेंटर है। इसके बाद ब्रिटेन में 451 और जर्मनी में 442 डेटा सेंटर है। वही अगर हम कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड की बात करे तो यहां भी 200 से अधिक डेटा सेंटर मौजूद हैं।लेकिन जापान में इन सबके मुकाबले डेटा सेंटर कम है।
वही भारत मे अभी सबसे कम डेटा सेंटर है। आकड़ो के मुताबिक भारत मे अभी महज 138 डेटा सेंटर है। हालाकि डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन बिल आने के बाद सरकार को देश मे डेटा सेंटर बढाने की आवश्यकता पड़ेगी।