img

डेस्क। Tomato Price Hike: क्या कभी किसी ने ये सोचा था कि टमाटर की कीमतें इतनी बढ़ जाएंगी कि उसकी सुरक्षा को लेकर बाउंसर भी लगाने पड़ेंगे। आपका उत्तर होगा- नहीं? लेकिन ऐसा ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देखने को मिल रहा है। यहां एक सब्जी विक्रेता ने टमाटर की रखवाली के लिए दो बाउंसर हायर किए हैं कि वो उन ग्राहकों को महंगे टमाटर से एकदम दूर रखें, जो इसकी कीमत को लेकर दुकानदार से बहस करते हैं।
वहीं इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उनकी दुकान के सामने दो बाउंसर साफ़ देखे जा सकते हैं। ये बाउंसर दुकान की ओर बढ़ रहे एक ग्राहक को रोकते हैं और हिदायत देते हैं कि वह टमाटर को दूर से ही देखें। छूने की कोशिश बिल्कुल भी न करें।
बाउंसर हायर करने को लेकर सब्जी विक्रेता अजय फौजी ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए बोला है कि, ‘टमाटर की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है जिस कारण से मैंने बाउंसरों को हायर किया है। क्योंकि टमाटर को लेकर लोग हिंसा कर रहे हैं, यहां तक की टमाटर को लूट भी रहे हैं। हमारे पास दुकान में टमाटर हैं, हम कोई बहस नहीं चाहते हैं, इसलिए हमने यहां पर बाउंसर रखे हैं। टमाटर 160 रुपये किलो बिक रहा है और कोई 50 ग्राम, कोई 100 ग्राम खरीद रहा है।’