डेस्क। Why Do Trains Run Faster at Night: हम सभी यह जानते हैं कि भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। भारतीय रेलवे के जरिए ही रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह पर सफर भी करते हैं।
वहीं आपने भी कभी ना कभी ट्रेन में सफर जरूर किया होगा पर क्या आपने ट्रेन में रात के समय सफर किया है? अगर हां तो आपने एक बात पर जरूर गौर किया होगा कि ट्रेन दिन के मुकाबले रात में ज्यादा स्पीड से चलती है। वहीं ऐसी क्या वजह है, जिस कारण से ट्रेन की स्पीड दिन के मुबाबले रात में ज्यादा तेज होती है? साथ ही अगर आप इसका जवाब नहीं जानते तो आइये आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं।
बता दें किस कारण से रात के समय तेज चलती है ट्रेन तो रात के समय ट्रेन की स्पीड कई कारणों से तेज भी हो जाती है। वहीं इसमें सबसे पहली वजह यह है कि दिन के मुकाबले रात के समय इंसानों और जानवरों की रेलवे ट्रैक पर आवाजाही कम भी हो जाती है। इसके साथ ही रात के समय रेलवे ट्रैक पर किसी भी तरह का कोई मेंटेनेंस वर्क नहीं होता वहीं जिस कारण ट्रेन रात के समय ज्यादा स्पीड से भी चलती है।
वहीं इसके अलावा एक कारण यह भी है कि रात के समय ट्रेन के ड्राइवर यानी “लोटो पायलट” को दूर से ही सिग्नल भी दिख जाता है, जिस कारण लोटो पायलट को अक्सर ट्रेन को धीमा करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है और इसलिए भी ट्रेन रात के समय ज्यादा तेजी से चलने लग जाती है।