img

रोचक- शादी सात जन्मों का बंधन है। शादी विवाह के दौरान कई रस्मे होती हैं। वहीं प्रत्येक देश मे शादी को लेकर अपनी अलग अलग परंपरा हैं। इसी कड़ी में यदि हम शादी के दौरान चीन में होने वाली परंपरा की बात करें तो इसे सुनकर आप चौंक जाएंगे।
असल मे चीन में शादी के दौरान दुल्हन को पीटा जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि यहां दुल्हन का रोना अतिआवश्यक है। चीन में रहने वाली जनजाति तूजिया में यह परंपरा है कि यदि दुल्हन शादी के दौरान स्वयं न रोए तो उसे मार मारकर रुलाया जाता है। वहीं यह परंपरा हजारों साल से चीन में प्रचलित है।
चीन में इस परंपरा की शुरुआत 475 ईसापूर्व से 221 ईसापूर्व के बीच हुई थी. इस दौरान ज़ाओ स्‍टेट की राजकुमारी की शादी यैन स्‍टेट में हुई. जब वो विदा हो रही थीं तो बेटी के दूर जाने के ग़म में उसकी मां फूट-फूट कर रोने लगीं और बेटी को वापस आने के लिए कहा. तभी से इस परंपरा की शुरुआत मानी जाती है।