Home Socially viral इस देश में आपको रहने के मिलेंगे इतने लाख रुपए

इस देश में आपको रहने के मिलेंगे इतने लाख रुपए

117
0

डेस्क। भारत में ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है, जिन्हें विदेश घूमने का बहुत शौक होता है।
कई लोग तो शिफ्ट होने का भी प्लान करते हैं। और अपने देश को छोड़कर दूसरे देश में शिफ्ट होना और वहां के माहौल में एडजस्ट करना इतना आसान नहीं है। दूसरे देश में बसना काफी महंगा भी साबित हो सकता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक देश ऐसा भी है जहां शिफ्ट होने पर आपको 71 लाख रुपये मिलेंगे तो आपका क्या रिएक्शन रहेगा? बेशक यह थोड़ा अविश्वसनीय सा लगता है। लेकिन हकीकत में एक ऐसा देश भी है।
अब आप यह जानने के लिए काफी उत्सुक होंगे कि कौन सा देश इतनी मेहरबानी करता आ रहा है तो बता दें कि वह देश आयरलैंड है। आयरलैंड सरकार ने यह ऑफर दिया है। यहां की सरकार अपने देश में आबादी बढ़ाना चाहती है। और यही वजह है कि उन्होंने ऐसा ऑफर भी निकाला है। सरकार की यह पहल ‘ऑर लिविंग आइलैंड’ नीति का हिस्सा भी है।
बसने वालों को 80,000 यूरो दिए जाएंगे 
आयरलैंड की आधिकारिक सरकारी वेबसाइट के अनुसार, इस नीति का उद्देश्य कम आबादी वाले या निर्जन अपतटीय द्वीपों पर लोगों को बसाना और फलना-फूलने का है। ‘ऑर लिविंग आइलैंड्स’ पॉलिसी में 30 द्वीप शामिल भी हैं। इस नीति का एक हिस्सा इन 30 द्वीपों पर रहने वाले समुदायों की मदद करना है और जो मुख्य भूमि से जुड़े हुए नहीं हैं। यानी ये सभी 30 एक तरह से आइसोलेट भी हैं। इस नीति के तहत आयरलैंड के अपतटीय द्वीपों पर बसने वाले नए निवासियों को सरकार 80,000 यूरो यानी कुल 71 लाख रुपये भी देगी।
शर्तें क्या हैं?
1. आयरलैंड में बसने वाले नए लोगों को पहले 30 अपतटीय द्वीपों में से एक पर संपत्ति भी खरीदनी होगी।
2. संपत्ति ऐसी होनी चाहिए जो 1993 से पहले बनी हो और दो साल से खाली भी हो।
3. सरकार की ओर से जो 71 लाख रुपये दिए जाएंगे, वह खरीदी गई संपत्ति के रखरखाव के लिए इस्तेमाल किया भी जाना चाहिए। इसका मतलब यह है कि इस पैसे का इस्तेमाल घर की सूरत सुधारने या नए सिरे से बनवाने में भी किया जाना चाहिए।
आवेदन कैसे करें?
अगर आप आयरलैंड सरकार द्वारा दी गई सभी शर्तों को स्वीकार करते हैं तो आप 1 जुलाई से इसके लिए आवेदन भी कर पाएंगे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।