डेस्क। दीपावली का त्यौहार धूमधाम के साथ जारी है। वहीं दिल्ली में प्रदूषण के लिहाज से पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी कड़ी में राजस्थान के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक कार पर पटाखे बांध कर उन्हें आग लगा देता है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो को साझा कर दीपावली की बधाई दी है।
वहीं अमित शर्मा नाम के यूट्यूबर ने अपने चैनल पर इस वीडियो को शेयर भी किया है, जो एक्सपेरीमेंट के लिए काफी जाने जाते हैं। उन्होंने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह कार पर करीब एक लाख पटाखे बांधकर उसे फोड़ने का एक्सपेरीमेंट किया है, जिसे करोड़ो लोगों ने देखा भीं है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने जब रिमोट कंट्रोल से पटाखे फोड़े तो वे एक एक कर पटाखे दगने लग जाते हैं। वहीं सारे पटाखे फटने के बाद कार को काफी नुकसान भी पहुंचा है। साथ ही यूट्यूबर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ गए।
इसपर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
जहां हेमंत समर नाम के यूजर ने लिखा कि भाईसाहब किसी गरीब को ही दे देते कार तो सारी जिंदगी दुआ ही देता। हरदीप मारवा नाम के यूजर ने यह भी लिखा कि सुनने में आया है जिस व्यक्ति ने कार को आग लगाने का ड्रामा किया है वो एक यूट्यूबर है, इस तरह का सिरफिरा कृत्य करने वाले को तुरंत अरेस्ट कर उसपर कानूनी कार्रवाई पुलिस प्रशासन को करनी चाहिए।
आपको बता दें कि युवक ने इस एक्सपेरिमेंट को करने के लिए कार एक खाली जगह पर लेकर जाता है, जहां पहले वह कार को चलाकर दिखाता है और फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर गाड़ी पर पटाखे बाँध देता है। इसके बाद रिमोट कंट्रोल के जरिए पटाखे फोड़ देता है और थोड़ी ही देर में सारे पटाखें फटने लग जाते हैं। इससे गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचता है वहीं इसके बाद भी गाड़ी की बैटरी बदलने के बाद वह स्टार्ट भी जाती है और चलने लगती है।