न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन ने आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया की आलोचना करते हुए इसे ‘मर्यादाहीन और क्रूर’ बताया है। यह पहली बार है कि किसी देश के क्रिकेट प्रशासन से जुड़े समूह ने इस तरह आईपीएल की आलोचना की है। न्यूजीलैंड हेराल्ड के अनुसार न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी हीथ मिल्स ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पूरी प्रक्रिया आदिम और बहुत अपमानजनक है, जहां दुनिया को दिखाने के लिए खिलाड़ियों का जानवरों की तरह परेड कराया जाता है।’
मिल्स ने कहा कि आईपीएल में खिलाड़ियों की ज्यादा सहभागिता के लिए पूरे सिस्टम और प्रक्रिया में बदलाव की जरूरत है। मिल्स ने कहा, ‘आईपीएल में कई अच्छी चीजें हैं और यह क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा है। लेकिन मैं यह भी देखना चाहूंगा कि दूसरे खेलों में एथलीट्स के साथ कैसे अनुबंध किए जाते हैं।’
मिल्स के अनुसार आईपीएल का मौजूदा सिस्टम खिलाड़ियों को इस बारे में ज्यादा आजादी नहीं देता कि वे कहां जाना चाहते हैं। मिल्स ने कहा, ‘खिलाड़ी बिना यह जाने वे किस टीम में जाएंगे, नीलामी के लिए जाते हैं। उन्हें यह भी नहीं मालूम होता कि टीम का मालिक कौन होगा और उनका प्रबंधन कौन देखेगा। दुनिया के किसी भी दूसरे खेल में ऐसे अनुबंध नहीं होता।’
इससे पहले वेलिंग्टन क्रिकेट के पूर्व मुख्य कार्यकारी पीटर क्लिंटन ने भी ट्वीट कर आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया की आलोचना की थी।
12 लाख रुपये कूड़े में फेंके, कचरा समझकर इस व्यक्ति ने , फिर उसका हाल क्या हुआ जानिए
आईपीएल-2018 की नीलामी में न्यूजीलैंड के 24 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें 17 नहीं बिके। न्यूजीलैंड की ओर से ब्रेंडन मैक्कलम, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और कोलिन डि ग्रैंडहोम (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), सहित मिशेल सैंटनर (चेन्नई सुपर किंग्स), केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) और कोलिन मुनरो (दिल्ली डेयरडेविल्स) ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो 7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। बताते चलें कि आईपीएल 2018 के लिए दो दिन चली नीलामी में 8 टीमों ने 169 खिलाड़ी खरीदे।
Medical College Admission Scam: इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस नारायण शुक्ला पर चलेगा महाभियोग