img

[object Promise]

केपटाऊन। भारतीय महिलाओं ने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच सीरीज में जीत के साथ शुरुआत कर दी है। भारतीय खिलाड़ी मिताली राज (54 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बेशक टीम इंडिया इस मैच को जीत गई लेकिन अफ्रीकी खिलाड़ी क्लोई ट्रिओन ने ऐसा रिकार्ड बनाया जिसे आज तक 4 हजार से भी ज्यादा पुरुष क्रिकेटर नहीं कर पाए।

24 वर्षीय क्लोई ट्रिओन ने 7 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए। इस पारी में चार छक्के और दो चौके शामिल है। एक गेंद पर वह रन नहीं बना पाई थीं। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 164/4 का स्कोर खड़ा किया जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज तक क्लोई ट्रिओन जैसी पारी किसी ने नहीं खेली है।

छह मिनट की पारी में ट्रिओन का स्ट्राइक रेट 457.14 रहा। 25 से ज्यादा रनों की पारी की बात करें, तो ट्रिओन का यह स्ट्राइक रेट इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार देखा गया है। उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मुकाबले के दौरान 7 गेंदों की पारी में 29 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 414.28 का ही रहा थ।

Read More :जब दुल्हन बनकर विनोद मेहरा के घर पहुंची थी रेखा तो मां ने चप्पलों से किया था स्वागत