img

[object Promise]

अक्षय कुमार की इसी हफ्ते रिलीज होने जारी फिल्म ‘पैडमैन’ के जरिए पीरियड्स और इससे जुड़ी असंगत मान्यताओं पर चल रही बहस और सोशल मीडिया पर जारी पैडमैन चैलेंज में अब खिलाड़ी भी शामिल हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने इसी सिलसिले में मंगलवार को सैनिटरी पैड के साथ ट्विटर पर तस्वीर साझा की।

इसके साथ ही शास्त्री ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को भी इस चैलेंज को स्वीकार करने के लिए नॉमिनेट किया।

इससे पहले रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी पैड के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की।
सिंधु ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हां, मेरे हाथ में पैड है। पीरियड्स सामान्य बात है। बिल्कुल किसी अन्य दिन की तरह।’

बता दें कि सोशल मीडिया पर चल रहे इस कैंपेन में कई सेलिब्रेटी हिस्सा ले रहे हैं। इसे फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने शुरू किया है। सिंधु को दीपिका पादुकोण ने चैलेंज दिया था