खेल– पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वही अब पाकिस्तान के लोग यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पाकिस्तान इस बार फाइनल मैच जीतेगा।
वही कई लोग इस मैच की तुलना 1992 के वनडे वर्ल्ड कप से कर रहे हैं। क्योंकि इस मैच का नेतृत्व इमरान खान ने किया था। इस समय भी सभी यह उम्मीद लगाए थे कि पाकिस्तान हार जाएगी। लेकिन पाकिस्तान को जीत हासिल हुई।
वही अब इस बार भी बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम का यही हाल है। शुरुआत में सभी को यह लग रहा था कि पाकिस्तान की घर वापसी होने निश्चित है। लेकिन पाकिस्तान की टीम ने वापसी करते हुए फाइनल में अपनी जगज बना ली है।
वही अब पाकिस्तान के कप्तान को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा साल 2024 में वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होंगे।
क्यों सुनील गावस्कर बोले पाक के पीएम होंगे बाबर आज़म-
सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की चुटकी लेते हुए कहा कि अगर बाबर आज़म के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम फाइनल मैच जीत जाती है। तो साल 2024 में पाकिस्तान में होने वाले चुनाव में बाबर आज़म पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होंगे।
बता दें सुनील गावस्कर ने यह बयान भारत और इंग्लैंड के मैच से पूर्व कमेंट्री के दौरान की थी। उन्होंने यह इसलिए भी कहा क्योंकि 1992 में मैच जितवाने वाले पाकिस्तान के कप्तान अब पाकिस्तान की राजनीति में दाखिल हो चुके हैं। साल 2018 में वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे।