img

आईपीएल:- आईपीएल मुकाबले में आय दिन एक रोमांचक मुकाबला और एक टीम का ताबड़तोड़ प्रदर्शन देंखने को मिलता है। अब कल हुए राजस्थान रॉयल और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शानदार मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को मात दी। यह मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को 223 रन का टारगेट दिया। दिल्ली की टीम पूरे जोश के साथ राजस्थान के लक्ष्य को भेदने के उद्देश्य से मैदाल में उतरी लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रनों में धराशायी हो गई।

वही अगर कल के मैच में हम दिल्ली के बल्लेबाजों के धुँआदार प्रदर्शन की बात करें तो कल किसी का भी बल्ला बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाया और न किसी ने कोई बड़ा स्कोर बनाया। दिल्ली के कप्तान ने अपनी टीम के लिए 47, पृथ्वी और ललित यादव ने 37 – 37 रन वही रोमेंन ने 15 गेंदों में दिल्ली के खाते में 36 रन जोड़े। वही राजस्थान के ओर से कृष्णा ने 3, अश्विन ने 2 , चहल और मैकाय ने एक एक विकेट लिया। 
कल के मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन राजस्थान की ओर से ओपनर जोस बटलर और देवदत्त पडिकल ने 155 रन की साझेदारी के साथ शानदार प्रदर्शन से दिल्ली की टीम के छक्के छुड़ा दिए। बटलर ने कल 116 रनों की बेहतरी पारी के साथ दिल्ली के लिए बड़ा चक्रव्यूह रच दिया जिसे दिल्ली की टीम भेदने में असहाय रही और 207 रन पर धराशायी हो गई।