IPL| कल हुए आईपीएल 15 के मुकाबले में जब चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आपस मे भिड़े तो मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया। इस मुकाबले में चेन्नई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 217 रन का लक्ष्य दिया। बेंगलुरु के धुरंधरों ने चेन्नई के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खूब मेहनत की लेकिन यह महज 193 रन बना पाए और यह मैच चेन्नई ने जीत लिया।
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने एक शानदार पारी खेली। शिवम दुबे ने 95 रन और उथप्पा ने 88 रन की नाबाद पारी खेली। वही यदि हम गेंदबाजी की बात करे तो महेश दीक्षांत ने 33 रन देकर चार विकेट चटकाए वही जडेजा ने 39 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
वही यदि हम चेन्नई के कल के स्कोर की बात करें तो चेन्नई आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य देने वाली टीम बन गई है। चेन्नई ने आईपीएल के दौरान अब तक 21 बार ऐसा इतिहास बनाया है। रविन्द्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई की यह पहली जीत है। इस आईपीएल में चेन्नई चार बार मैच हार चुकी है।