img

स्पोर्ट्स| आईपीएल के 15 वें सीजन का आज से आगाज हो जाएगा। आज रात 7 बजे चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के मध्य आईपीएल का महा मुकाबला होगा। दोनो ही टीमें बेहद मजबूत है और आज शाम का मुकाबला देंखने योग्य होगा। क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछली बार के आईपीएल में फाइनल का खिताब जीतकर कोलकाता नाईट राइडर्स को धूल चटाई थी। 

वही इस बार के आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की बागडोर नए कप्तान के हाँथो में चली गई है इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी रविन्द्र जडेजा कर रहे हैं। जडेजा के सामने इस आईपीएल में खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती होगी। वही अगर हम कोलकाता नाईट राइडर्स की बात करे तो इसकी बागडोर पहली बार श्रेयस अय्यर के हाँथो में है। अब इस मैच में दोनो टीमो के कप्तान पहली बार अपनी अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं तो दोनो के मध्य अपनी अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन की बड़ी चुनौती है।

जाने कौन कौन नहीं उतरेगा मैदान में;-

अगर हम चेन्नई की बात करें तो मोईन अली, दीपक चाहर और ड्वेन प्रिटोरियस इस बार चेन्नई के लिए अभी नहीं खेलेंगे। वहीं, कोलकाता की टीम अपने दो ऑस्ट्रेलिया दिग्गज एरॉन फिंच और पैट कमिंस के बगैर उतरेगी।

जाने दोनो टीमो के मध्य कितने हुए मैच:- 

चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के मध्य हुए मैच की बाद करे तो इन दोनों टीमो के मध्य अब तक कुल 26 मैच खेले गए हैं। जिसमे से चेन्नई ने 17 मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन किया है वही बाकी के शेष मैचों में कोलकाता की टीम को जीत हासिल हुई है।