Home खेल Happy Birthday MS Dhoni: क्रिकेट ही नहीं कमाई के भी महेंद्र सिंह...

Happy Birthday MS Dhoni: क्रिकेट ही नहीं कमाई के भी महेंद्र सिंह धोनी अब्बल

69
0

Happy 42nd Birthday Dhoni: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों की पूरी दुनिया में कमी नहीं है. वह भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी खूब पसंद किए जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अलग हो चुके धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह भले ही क्रिकेट के कई लोकप्रिय प्रारूपों से दूर हो चुके हैं, लेकिन उनकी पारी अभी समाप्त नहीं हुई है. इसका अंदाजा आपको ब्रांड धोनी की जबरदस्त वैल्यू से लग जाएगा.

660 करोड़ से भी ज्यादा है वैल्यू

महेंद्र सिंह धोनी अभी 35 से ज्यादा ब्रांड का विज्ञापन कर रहे हैं. मार्केटिंग एजेंसी डफ एंड फेल्प्स के अनुसार, ब्रांड धोनी की मार्केट वैल्यू फिलहाल 80.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 663 करोड़ रुपये है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि संन्यास लेने के बाद भी ब्रांड धोनी की वैल्यू बढ़ रही है. एजेंसी के अनुसार, साल 2020 में जब उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था, तब उनकी ब्रांड वैल्यू 61.2 मिलियन डॉलर थी और उनके पास 28 ब्रांड थे. साल 2022 में उनकी वैल्यू जबरदस्त तरीके से बढ़ी और ब्रांड की संख्या 36 हो गई.

ऐसे बनी है ब्रांड धोनी की वैल्यू

महेंद्र सिंह धोनी को सोशल मीडिया पर 7.5 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनकी दीवानगी का आलम इस बार के आईपीएल में भी दिखा. जब-जब महेंद्र सिंह धोनी मैदान में उतरे, आईपीएल के डिजिटल ब्रॉडकास्ट प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने व्यूअरशिप का रिकॉर्ड बनाया. प्रतिद्वंदी टीमों के घरेलू मैदानों पर भी धोनी को जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ. लोगों के बीच धोनी को लेकर यही दीवानगी उनका ब्रांड बड़ा बनाती है.

पोर्टफोलियो में ये नाम शामिल

अभी महेंद्र सिंह धोनी के पोर्टफोलियो में ई-कॉमर्स से लेकर फाइनेंसियल सर्विसेज और हेल्थकेयर से लेकर रियल एस्टेट तक के ब्रांड शामिल हैं. ब्रांड धोनी का पहला ब्रेक साल 2005 में मिला था, जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण ही किया था. तब उन्हें कर्नाटका सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड का विज्ञापन मिला था. अभी वह इंडिगो पेंट्स, मास्टरकार्ड, मैट्रिमोनी डॉट कॉम, खाता बुक, फायर बोल्ट, अनएकैडमी, गरुड़ एयरोस्पेस, कार्स 24 समेत कई ब्रांड के चेहरे बने हुए हैं. धोनी खाता बुक, गरुड़ एयरोस्पेस, कार्स 24 जैसी कई कंपनियों में शेयरहोल्डर भी हैं.

सचिन तेंदुलकर की कतार में नाम

टीएएम मीडिया रिसर्च की एक रिपोर्ट बताती है कि साल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा ब्रांडों को एंडोर्स करने वाली हस्तियों में शामिल रहे. वहीं ग्रुपएम ईएसपी की एक रिपोर्ट बताती है कि वह खेल जगत की उन चुनिंदा हस्तियों में बने हुए हैं, जो ऐड-मार्केटिंग में प्रमुख चेहरे बने हुए हैं. खेल जगत की उन चुनिंदा हस्तियों में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा सिर्फ एक सचिन तेंदुलकर का ही नाम है, जो संन्यास ले चुके हैं. बाकी प्रमुख चेहरों में क्रिकेट से विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य खेलों से पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा जैसे नाम शामिल हैं.

सरकार का खजाना भरने में भी आगे

अब इस तरीके से कमाई हो रही है तो बात टैक्स की भी बनती है और कप्तान धोनी का इस मामले में भी जलवा है. वह कई सालों से लगातार भारत के सबसे बड़े इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स में एक बने हुए हैं. वहीं धोनी अपने राज्य झारखंड में कई सालों से सबसे बड़े टैक्सपेयर बने हुए हैं. ट्रिब्यून इंडिया की एक ताजी रिपोर्ट में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले से बताया गया है कि महेंद्र सिंह धोनी ने चालू असेसमेंट ईयर में 38 करोड़ रुपये का एडवांस इनकम टैक्स जमा कराया है. इस हिसाब से उनकी अनुमानित कमाई करीब 130 करोड़ रुपये हो जाती है. इससे एक साल पहले भी उन्होंने 38 करोड़ रुपये और 2020-21 में उन्होंने 30 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा किया था. ये आंकड़े भी बताते हैं कि रिटायरमेंट का धोनी की कमाई पर कोई प्रतिकूल असर नहीं हुआ है, बल्कि इसमें तेजी ही आई है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।