img

IPL| कल हुए आईपीएल के मुकाबले में हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़त हुई। इस भिड़त में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 176 रन का लक्ष्य दिया। कोलकाता के इस लक्ष्य को हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वही कल के मैच में केन विलियमसन से एक अलग ही मुकाम हासिल किया और आईपीएल के इतिहास में 2 हजार रन बना लिए। 

केन विलियमसन ने 68 मैचों में 2009 रन बनाए इस दौरान उनका औसत रन रेट 38.63 रहा। कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट गवाकर हैदराबाद के सामने 176 रन का लक्ष्य रखा। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल और नीतीश राणा ने धुँआदार पारी खेली। वही हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने तीन विकेट चटकाए। उमर मालिक ने 2, मार्को जेनसन , जगदीश, और भुवनेश्वर ने एक एक विकेट लिया।