img

खेल:- कल यानी 22 मई को आईपीएल 15 में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब में भिड़त हुई। इस भिड़त में पंजाब ने हैदराबाद को करारी मात दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 157 रन का लक्ष्य रखा था। हैदराबाद के इस लक्ष्य को पंजाब की टीम ने 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया और जीत पर अपना नाम लिख दिया।

लीग में उतरी पंजाब की टीम के लिए कल के मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 49 रन , शिखर धवन ने 39 रन , जॉनी बेयरस्टो 23 रन की शानदार पारी खेली।अगर हम बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो इस टीम की ओर से सबसे ज्यादा दो विकेट फजलहक फारुकी ने लिए।
जानकारी के लिए बता दें इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन नहीं मौजूद थे उनकी जगह पर टीम का कप्तान भुवनेश्वर कुमार को बनाया गया था। वही पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल के लिए कल का मैच काफी दिलचस्प रहा क्योंकि इनके बल्ले की रफ्तार इस आईपीएल में काफी धीमी रही है और यह अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
हालांकि कल का मैच किसी भी टीम ने जीता हो प्लेऑफ से यह दोनो ही बाहर है और इन दोनों को इस मैच की हर जीत से कोई खास लाभ नहीं प्राप्त होगा। इस बार के आईपीएल में गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।