img

डेस्क। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri’s revelation about Hardik) ने हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिसके बाद से ही दोनों चर्चा में बने हुए है। हार्दिक को लेकर रवि शास्त्री के द्वारा किया गया यह खुलासा इस साल आईपीएल की नीलामी से जुड़ा है।

बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने पांड्या बंधुओं यानी कि हार्दिक (Hardik Pandya) और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) दोनों को ही रिटेन नहीं किया था। और हार्दिक इस बात से बहुत ही स्तब्ध हो गए थे। दोनों ही प्लेयर्स की ही मुंबई इंडियंस से पहचान की जाती है क्योंकि दोनों ही भाई टूर्नामेंट की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे थे।

मुम्बई इंडियंस के हार्दिक को रिटेन न करने के पीछे की वजह उनको लगी गंभीर चोटें बताई जा रहीं है। टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप में उनका साधारण प्रदर्शन था, लेकिन इंडियंस का यह फैसला मानो हार्दिक के लिए बाद में वरदान साबित हुआ। न केवल हार्दिक गुजरात टाइटंस के कप्तान बनकर ज्यादा पैसा के हकदार बने बल्कि उन्होंने पहले से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर के खुद को साबित भी किया।

बता दें कि पूर्व कोच रवि शास्त्री ने वीरवार को लॉर्ड्स में दूसरे वनडे के दौरान कमेंट्री में इस बात का खुलासा किया कि इस साल सीजन शुरू होने से पहले हार्दिक खुद को मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन न किए जाने से बहुत ही ज्यादा स्तब्ध और परेशान था। यह उसके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल था क्योंकि मुंबई के पास इशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, बुमराह और हार्दिक पांड्या ही थे और मैनेजमेंट को पांच में से तीन खिलाड़ी चुनने थे। इशान को तो नीलामी के जरिए मुंबई ने लिया था। शास्त्री आगे बताते है कि हार्दिक को गुजरत टाइटंस ने ले लिया, जहां उन्हें कप्तानी की भी जिम्मेदारी दी गयी और इस पहलू के बाद क्रिकेट जगत को एक अलग ही हार्दिक पांड्या देखने के लिए मिले। इसके बाद से ही पंड्या बल्लेबाजी और फील्डिंग के अलावा बेहतर कप्तान के रूप में उभरे।

बता दें हार्दिक ने टी20 में खुद को बहुत ही अहम खिलाड़ी के रूप में प्रदर्शित किया। जिसके बाद ही बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक को कप्तानी दी और भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीती भी।

गुजरात ने हार्दिक को 15 करोड़ रुपये की मोटी फीस पर लिया था और वह टीम के लिए बहुत ही लकी भी साबित हुए।