Ipl: कल हुए आईपीएल 15 के 30 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स 7 रन से शिकस्त दी। इस सीजन के आईपीएल में राजस्थान ने कल अपनी चौथी जीत दर्ज की वही कोलकाता की यह चौथी हार है। राजस्थान ने कल के मैच में पहली पारी खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर कोलकाता को 217 रन का लक्ष्य दिया। रॉयल चैलेंजर्स के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 210 रन के साथ कोलकाता की टीम ऑल आउट हो गई।
आज के मैच में अपनी जीत दर्ज करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने खूब कोशिश की। अपनी टीम की ओपनिंग में परिवर्तन किया। कोलकाता की ओपनिंग के लिए सुनील नारेन और फिंच उतरे। नारेन बिना खेले ही शून्य पर आउट हो गए। इनके बाद मैदान में श्रेयस अय्यर मैदन में उतरे। फिंच और अय्यर ने मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली। फिंच ने 28 गेंदों में 9 चौके 2 छक्के के साथ 58 रन बनाए। वही अय्यर ने 51 गेंद में 85 रन की शानदार पारी खेली।
16 ओवर में कोलकाता ने 178 रन का सफर तय कर लिया था। कोलकाता के शानदार प्रदर्शन के चलते लग रहा था कि कोलकाता मैच जीत लेगी। लेकिन चहल ने हैट्रिक लगाते हुए 4 विकेट लिए और कोलकाता के हाँथ से मैच राजस्थान के खेमे में कर दिया।