आगामी 18 से 29 मार्च तक ढाका (बांग्लादेश) में आयोजित होने वाले सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गई है। खास बात यह है कि इस 20 सदस्यीय टीम में सात फुटबॉलर झारखंड की हैं।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा घोषित टीम में झारखंड की जिन प्लेयर्स ने जगह बनाई है, उनमें शिवानी टोप्पो (फॉरवर्ड), साउलिना डांग(मिडफील्डर), विकसित बाड़ा (डिफेंडर), अनीशा उरांव (गोलकीपर), बबिता कुमारी (फॉरवर्ड), निशिमा कुमारी (डिफेंडर) और ललिता बॉयपाई (मिडफिल्डर) शामिल हैं। झारखंड की इन प्लेयर्स के अलावा टीम में जिन्हें चुना गया है, उनमें खुशी कुमारी, श्रेया शर्मा, हीना खातून, थोईथोईदेवी येंद्रेंबम, जूही सिंह, अखिला राजन, विक्षित बाड़ा, थोईबिसाना चानू, मेनका देवी लौरेंबम, शिलजी शाजी, शिबानी देवी, पूजा, शिंडी रेमरूपुट्टी कॉल्नी, रिबाहुंशिशा खारसिंग शामिल हैं।
टीम सेलेक्शन के लिए इंदौर (मध्यप्रदेश) में 21-22 फरवरी तक ट्रायल हुआ था। इसमें देश भर से कुल 35 प्लेयर्स को बुलाया गया था। इनमें से 12 प्लेयर झारखंड की थीं। झारखंड के खेल विभाग के सचिव विभागीय सचिव मनोज कुमार और खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय की निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा ने चुनी गई प्लेयर्स को बधाई दी है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।