img

श्री लंका:- श्री लंका इस समय भीषण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। लोग सरकार का विरोध कर रहे हैं। कल गोटबाया राजपक्षे का इस्तीफा स्पीकर को मिल गया है। वही अब श्री लंका के क्रिकेट खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने ने कहा है कि देश मे पेट्रोल की कमी हो गई है। पेट्रोल की किल्लत के कारण हमारी प्रैक्टिस प्रभावित हो रही है। लेकिन मैं भारत का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने इस संकट की घड़ी में हमारा साथ दिया ओर वह हमारे साथ खड़े रहे।

चमिका करुणारत्ने ने समाचार एजेंसी एनआईए से कहा कि कप और लंका प्रीमियर लीग इस साल आयोजित हो रही हैं. मैं यह नहीं जानता कि आगे क्या होगा। क्योंकि मुझे प्रैक्टिस के लिए कोलंबो व अलग अलग जगह जाना पड़ता है। क्लब क्रिकेट का टाइम चल रहा है। लेकिन हमारे यहां जो दशा है उसके चलते मैं दो दिन से प्रैक्टिस के लिए नही जा पाया। मैं पेट्रोल के लिए लाइन में खड़ा रहा। 
उन्होंने आगे कहा, लंबी लाइन में खड़े रहने के बाद मैं 10 हजार का तेल भरवा पाया हूँ। यह दो से तीन दिन तक चल जाएगा। लेकिन इसके बाद फिर वही दशा होगी ओर मुझे लाइन में खड़ा होना पड़ेगा। मुझे नही पता आगे मैं क्या करूंगा ओर क्या होगा। क्योंकि लोगो का कहना है कि अगले हफ्ते पेट्रोल नही आने वाला है। बता दें इस साल के अंत मे श्री लंका एशिया कप की मेजबानी करने जा रहा है लेकिन देश की आर्थिक स्थिति खराब है। पेट्रोल से लेकर खाने पीने तक के सामान की किल्लत है।