Sports| आईपीएल 2022 का आगाज हो चुका है। कल लखनऊ सुपर जॉइंट्स का दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुकाबला हुआ जिसमें लखनऊ की टीम ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया। लेकिन इस मैच में लखनऊ की टीम के सलामी बल्लेबाज किविंटन डी कॉक ने ऐसी पारी खेली की उन्होंने लखनऊ की जीत के साथ इतिहास रच दिया और आईपीएल के धुँधर के नाम से विख्यात सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद किविंटन डी कॉक ने कल सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगर हम सचिन तेंदुलकर की बात करे तो इन्होने आईपीएल में 78 मैच खेले और 23 34 रन बनाए । वही किविंटन डी कॉक ने कल के मैच के बाद आईपीएल में 2335 रन बनाए। जिसके बाद वह सचिन से आगे निकल गए और उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें अभी भी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है।