img

खेल– मोहम्मद शमी एक बार पुनः कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं। कल उन्हें दशहरा की बधाई देना महंगा पड़ गया और उन्हें धमकियां मिलने लगी। शमी के खिलाफ कट्टरपंथियों ने फतवा जारी करने की मांग उठाई है।
बता दें मोहम्मद शमी ने महज सोशल मीडिया पर लोगो को दशहरा की बधाई दी। लेकिन कुछ कट्टरपंथी जिन्हें बाल की खाल निकाल कर हर मुद्दे को धर्म से जोड़कर माहौल खराब करने की आदत है। उन्हें शमी की शुभकामनाएं रास न आई और वह शमी के ऊपर भड़क उठे।
मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रभु श्री राम की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, दशहरा के इस पावन पर्व पर मेरी प्रभु श्री राम से यही कामना है कि वह सभी के जीवन को खुशियों से भर दे। सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।
वैसे तो शमी के ट्वीट में ऐसा कुछ है नही की कोई भी इस पर भड़के। लेकिन इसके बाद भी कट्टरपंथी लोग शमी को धमकी दे रहे हैं और उनके खिलाफ फतवा जारी करने की मांग उठा रहे हैं।