आईपीएल| आईपीएल 2022 का आज से आगाज हो रहा है। आज आईपीएल पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के मध्य होगा। दोनो ही टीम आईपीएल में हमेशा से बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रही है। लेकिन अगर हम चेन्नई सुपरकिंग्स की बात करें तो इस टीम में माही यानी मेहन्द्र सिंह धोनी के धुँआदार प्रदर्शन की हर ओर चर्चाएं रहती है। इनके छक्के और चौके लोगो को हमेशा ही याद रहते हैं।
जाने आईपीएल में धोनी का धुँआदार प्रदर्शन:-
आईपीएल में अब तक धोनी ने 220 मुकाबले खेले हैं और अपने इस मैच के दौरान 47646 रन बनाए है। धोनी ने अब तक आईपीएल के कोई भी शतक नहीं लगाया है लेकिन इनके अर्धशतक की हर ओर बाते होती है। इन्होंने आईपीएल में अब तक 23 अर्धशतक लगाए हैं। इन्हें बेस्ट फिनिशर के रूप में जाना जाता है। जब भी लगता है कि आईपीएल में मैच अब चेन्नई सुपरकिंग्स के हाँथ से मैच निकल गया है तो धोनी टीम को जीत का स्वाद चखाते नजर आए हैं। उन्होंने आईपीएल में 39.55 के एवरेज और 135.83 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
इतना ही नही इन्होंने अपने आईपीएल मैच के दौरान 219 छक्के और 325 चौके लगाए हैं। धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट का हर कोई दीवाना है।
धोनी ने छोड़ी 2022 आईपीएल की कप्तानी:-
धोनी ने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ दी है और इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान रविन्द्र जडेजा के हाँथो में सौंपी गई है। वही जब धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान थे तो चेन्नई ने 4 बार आईपीएल फाइनल का खिताब अपने नाम किया और 8 बार इनके नेतृत्व में रहकर फाइनल में पहुंची है। वही 11 बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है।