img

सोशल मीडिया: सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई मुद्दा ट्रेड करता रहता है। वही चीन जो की कोविड का गढ़ माना जाता है। एक बार पुनः N95 मास्क के कारण सुर्खियों में आ गया है। 

असल मे एक राष्ट्रीय महिला वॉलीबॉल टीम ने एक मैच के दौरान N95 मास्क पहना और गेम खेला। इससे चीन के लोगो का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट गया। लोगो ने कहा चीन अपनी जीरो कोविड पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। 
जानकारी के लिए बता दें लोगो का गुस्सा देखकर दूसरे मैच में चीन के खिलाड़ियों ने अपना मास्क निकाल दिया और उनको जीत हासिल हुई। बाद में चीन के वॉलीबॉल एसोसिएशन ने बाद में माफी मांगते हुए कहा , उन्हें अनुभव नहीं था जिस कारण उनसे यह गलती हुई।
बताते चले यह मैच फिलीपींस में एशियाई कप में हुआ था, जिसमें चीन की टीम ईरान के ख़िलाफ़ उतरी थी।