img

[object Promise]

ऋषिकेश। हरिद्वार रोड स्थित पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समीप मंगलवार की मध्य रात्रि कॉलेज के समीप खड़ी कांग्रेस नेता की कार के अज्ञात व्यक्ति ने शीशे तोड़ दिए। इस व्यक्ति ने महाविद्यालय के एमएलटी भवन के शीशे भी तोड़े। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक यह अज्ञात व्यक्ति मौके से भाग गया।

राजकीय महाविद्यालय के समीप हरिद्वार रोड पर छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता विवेक तिवारी का भोजनालय है। मंगलवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक अज्ञात युवक ने पथराव कर उनकी कार के शीशे तोड़ दिए। इस बीच वहां से गुजर रही हरियाणा की एक कार पर भी पथराव कर शीशे तोड़े गए। हरियाणा निवासी व्यक्ति अपनी कार को लेकर हरिद्वार के दिशा में चला गया। शीशे तोड़े जाने पर विवेक तिवारी भोजनालय से बाहर आए और उन्होंने रात करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी।

इस घटना के बाद समीप ही राजकीय महाविद्यालय एमएलटी भवन के भीतर शीशे टूटने की आवाज आई। इस बीच कोतवाली से चीता पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और जमा कुछ लोग कॉलेज कैंपस के अंदर गए। तब तक यह अज्ञात व्यक्ति यहां से भाग चुका था। राजकीय महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. दयाधर दिक्षित ने बताया कि वर्ष 2012-13 में  महाविद्यालय के बीएससी एमएलटी पास आउट एक पूर्व छात्र ने कैंपस के भीतर 10 दिन पूर्व छात्राओं के साथ अभद्रता की थी। उस वक्त भी पुलिस को सूचित किया गया था।

यह पूर्व छात्र मानसिक रूप से बीमार बताया गया है। महाविद्यालय प्रवक्ता के मुताबिक भवन में कितनी क्षति हुई है, इसका आकलन किया जा रहा है। इस मामले में कोतवाली पुलिस से शिकायत की जाएगी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में अभी कोई शिकायत पत्र नहीं मिला है। घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे दिखाए जाएंगे।