img

[object Promise]

भिवानी/बहल। स्कूल से पढ़ा कर अपनी गाड़ी से लौट रही एक शिक्षिका के अपहरण का मामला दो दिन पहले प्रकाश में आया। अब तक शिक्षिका को ढूंढा नहीं जा सका है। शिक्षिका मंढोलीकलां गांव के एक निजी स्कूल में फिजिक्स की अध्यापिका है और अपना अध्यापन कार्य करके अपने गांव ओबरा लौट रही थी। इसी बीच ओबरा से कुछ दूरी पर उसके गाड़ी को साइड मारने का प्रयास किया तो शिक्षिका ने अपनी गाड़ी को रोड साइड की कच्ची जगह में डाल दिया। गाड़ी इस दौरान कच्चे में फंस कर रह गई। गाड़ी को फंसा देखकर दूसरी गाड़ी में सवार बदमाशों ने शिक्षिका को उसकी गाड़ी से जबरन उतार कर अपनी गाड़ी में डालकर ले जाने का अंदेशा है।

जब यह वारदात हुई तो उस दौरान घटना से पहले और बाद में एक आइ-20 गाड़ी को उस रोड पर आते जाते देखा गया है और संभवतः इसी गाड़ी में सवार लोगों ने शिक्षिका का अपहरण करने का अंदेशा है। शिक्षिका के पिता ने पुलिस ने बहल पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी और सूचना मिलते ही बहल पुलिस सहित डीएसपी लोहारू, सीआइए दो भिवानी व फारेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर वारदात का जायजा लिया। मगर अब शिक्षिका को ढूंढने को लेकर इंटरनेट मीडिया पर मुहिम छीड़ गई है, लोग जानकारी सहित और खबरों को अपने अकाउंट पर पोस्‍ट कर शिक्षिका को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस पर भी दबाव बनता जा रहा है।

पुलिस इस मामले में हर एंगल पर कार्य कर रही है शिक्षिका के मोबाइल नंबरों को ट्रेसिंग पर लगाया गया है और संदिग्ध गाड़ी वाहनों को भी चेक किया जा रहा है। वही पुलिस जांच टीम मंढोलीकलां स्कूल से लेकर गोपालवास, हरियावास, सिधनवा तथा ओबरा गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। इस बीच गुस्साए ग्रामीणों ने अभिभावकों ने ओबरा चौक को करीब आधा घंटा तक जाम करके रखा था। सीआइए-2 के प्रभारी निरीक्षक श्रीभगवान यादव के आश्वासन पर जाम हटा दिया गया है पुलिस को सुबह तक अपहृत शिक्षिका का सुराग नहीं लगाने की स्थिति में फिर से जाम लगाने का अल्टीमेटम दिया।

इंस्पेक्टर श्रीभगवान यादव ने बताया कि जिले की तमाम पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है और हर उस एंगल पर गंभीरता से नजर रखे हुए हैं जो अध्यापिका को खोज निकालने में सक्षम है। शिक्षिका सहित कई मोबाइल फोन को ट्रेसिंग पर लगाया हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस इस मामले में हर एंगल पर काम कर रही है और जल्द ही इसका पता लगा लिया उधर बहल पुलिस में शिक्षिका के पिता दिनेश के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों में अभिभावकों ने बताया है कि जिस गाड़ी से शिक्षिका आ रही थी उस गाड़ी में शिक्षिका का दुपट्टा व चप्पल आदि भी मौके से पुलिस को मिले हैं। इसी के आधार पर पुलिस इस मामले को अपहरण करके जांच में लगी हुई है।