राज्य के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थल शबरी की नगरी में महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष और मठ मंदिर के महंत रामसुंदरदास थे।
माघी पूर्णिमा के अवसर पर चांपा सेवा संस्थान के द्वारा महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर बाबा घाट में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी। प्रदेश और जिले से बड़ी संख्या में लोग गंगा आरती का विहंगम दृश्य देखने के लिए घाट पर उपस्थित हुए थे। इस अवसर पर चांपा सेवा संस्थान के सदस्यों का सम्मान महंत रामसुंदरदास के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि छत्तीसगढ़ में गंगा आरती की शुरुआत शिवरीनारायण के प्रबुद्घ नागरिकों ने आज से 20 वर्ष पूर्व की थी। कुछ दिनों पूर्व चांपा के हसदेव नदी में चांपा सेवा संस्थान के द्वारा बहुत सुंदर भव्य आरती का आयोजन किया गया था जिसमें उन्हें मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया था। वहां के अद्भुत नजारे को देखने के पश्चात मन में एक अच्छा विचार आया कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन प्रदेश के अनेक स्थानों पर होना चाहिए। संस्थान के सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा एवं उनके साथियों ने शिवरीनारायण में माघी पूर्णिमा के अवसर पर भव्य आरती आयोजित किए जाने की बात रखी । इस आध्यात्मिक आयोजन को लेकर पूरे नगरवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आने वाले वर्षों में इससे भी अच्छा आयोजन हो यह हम सब का प्रयत्न रहेगा । कार्यक्रम को पूर्णेद्र तिवारी, योगेश शर्मा, निरंजन लाल अग्रवाल, सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन निर्मल दास वैष्णव तथा आभार प्रदर्शन शरद पांडे ने किया। इस अवसर पर दिनेश दुबे, त्यागी महाराज, मुख्तियार सुखरामदास, सतीश जायसवाल, कृष्ण कुमार पांडे, इंजीनियर रवि पांडे, अयोध्या प्रसाद त्रिवेदी, राइस किंग खूटे, सुबोध शुक्ला, देवा लाल सोनी, पवन सुलतानिया, पार्षद रीना तिवारी, गायत्री सोनी, शकुंतला अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, पिंटू भट्ट, निरंजन कश्यप, लक्ष्मण चौहान, शिवशंकर सोनी, सागर केशरवानी, राधेश्याम शर्मा, शरद पांडये, लाडली मोहन शर्मा, राधेश्याम सोनी, पुनीराम केसरवानी, उदयराम केंवट, एसडीएम मेनका प्रधान, तहसीलदार प्रकाश साहू, सीएमओ हितेन्द्र यादव, टीआई मोतीलाल शर्मा सहित श्रद्घालु बड़ी संख्या उपस्थित थे।