जालंधर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं जालंधर पुलिस के अभियान को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी, जब थाना कैंट की पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार से 50 पेटी अवैध शराब बरामद करते की। पुलिस ने एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है।
घटना रविवार देर शाम की है। रामा मंडी चौक पर थाना कैंट की पुलिस ने नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस को सामने से आ रही एक कार पर शक हुआ और पुलिस ने जब कार को रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार से 50 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। इसके साथ ही पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान प्रिंस पुत्र सुखदेव निवासी बस्ती गुजा के रूप में हुई।
थाना कैंट के प्रभारी अजेब सिंह औजला ने बताया कि रामा मंडी चौक पर नाकेबंदी के दौरान एक कार सवार के कब्जे से 50 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। जिसके बाद पुलिस में आरोपित पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से लेकर आया था और शहर में किसे सप्लाई करने जा रहा था।