img

[object Promise]

फसल तैयार, किसानों को हो रहा भारी नुकसान

लॉकडाउन की झेल रहे मार , सब्जी उत्पादक व विक्रेता दोनों परेशान

लॉक डाउन से उनकी आर्थिक स्थिति चरमराने लगी है गांव की 40 से 50 मजदूर को रोजगार मिल रहा था वह भी बेरोजगार हो गए हैं लॉकडाउन के चलते रोजाना करेला आदि की तोड़ाई नहीं हो पा रहा है बरबट्टी की फसल पेड़ पर ही सूख जा रहा है जिससे किसान समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करें उन्हें लाखों का नुकसान हो रहा है धान की फसल छोड़कर उद्यान विभाग का करेला बरबट्टी फसल लगाए थे ये उनके लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है।

कोरोना काल में हो रहे लॉकडाउन के चलते गांव के सुनील भारद्वाज ने बताया कि उनके द्वारा हर दूसरे दिन कई क्विंटल करेला बरबट्टी का तोड़ाई करके सक्ती और शिवरीनारायण भेजा जा रहा था। इसी प्रकार भारद्वाज जी ने बताया कि 3 से 4 दिन में बरबट्टी का तोड़ाई शुरू हुआ था साथ ही इसी प्रकार गांव के तीन चार अन्य किसान हैं जिन्होंने 5 से लेकर 10 एकड़ तक करेला , भाटा, बरबट्टी लगाया हुआ है लेकिन अब इनका नुकसान बढ़ते जा रहा है बताया जा रहा है कि सब्जियों के लिए ई पास की सुविधा नहीं है यही वजह है कि ट्रक पिकअप बाड़ी से मंडी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं देखने वाली बात होगी प्रशासन आने वाले समय में किसानों को नुकसान से बचाने क्या कदम उठाती है