img

[object Promise]

कोलकाता. हाईकोर्ट के पूर्व जज सी एस कर्णन ने राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। जस्टिस कर्णन ने एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी नाम से राजनीतिक दल बनाया है। जस्टिस कर्णन ने राजनीतिक दल की घोषणा के साथ ही यह भी ऐलान किया कि उनकी पार्टी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी हिस्सा लेगी।

कर्णन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी केवल महिला उम्मीदवारों को ही चुनाव में उतारेगी। इसके साथ ही कर्णन ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से चुनाव लड़ेगी।

जज कर्णन ने कहा कि हमारी पार्टी 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ेगी। कर्णन ने कहा कि उनके राजनीतिक दल बनाने के पीछे देश में बढ़ते भ्रष्टाचार को मुख्य वजह बताया।