जागेशवर प्रसाद वर्मा
राज्य सरकार की ओर से इन केन्द्रों पर मुफ्त जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा और बिलाईगढ़ में 5-5 जांच केंद्र, कसडोल में 7 तथा पलारी में 9 जांच केन्द्र स्थापित हैं। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के जिला अस्पताल सहित सीएचसी लवन और पीएचसी लाहोद, अर्जुनी और रिसदा, भाटापारा विकासखण्ड के सिविल अस्पताल भाटापारा, रेलवे स्टेशन भाटापारा,पीएचसी निपनिया, मोपक और मोपर, सिमगा विकासखण्ड के सीएचसी सिमगा एवं सुहेला तथा पीएचसी हथबन्ध, दामाखेड़ा और रोहरा, पलारी विकासखण्ड के सीएचसी पलारी और पीएचसी ओडान, कोसमन्दी, रोहांसी, जर्वे, लच्छनपुर, दतान प, गिधपुरी एवं संडी बुङ्गला, कसडोल विकासखण्ड के सीएचसी कसडोल, पीएचसी कटगी, बरपाली, अर्जुनी ब, राजादेवरी, बार नवापारा, सोनाखान, बिलाईगढ़ विकासखण्ड के सीएचसी बिलाईगढ़, पीएचसी पवनी, भटगांव, सरसीवां एवं गोपालपुर शामिल हैं।
सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने कोरोना के संबंध में जरा सी भी शङ्का होने पर उक्त केन्द्रों पर पहुंचकर जांच करा लेने का आग्रह किया है।