देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। दून समेत ज्यादातर इलाकों में दोपहर बाद बादलों ने डेरा डाला और तेज हवाएं चलने लगीं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में पर्वतीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि, मैदानों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि, बारिश की संभावना से उत्तराखंड के जंगलों की आग बुझने की भी उम्मीद जगी है।
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बने रहने के बाद सोमवार को मौसम के मिजाज में कुछ परिवर्तन देखने को मिला। दोपहर में चटख धूप खिलने से भीषण गर्मी महसूस की गई, लेकिन शाम होते-होते बादलों की आंखमिचौनी के बीच चली तेज हवाओं ने कुछ राहत प्रदान की। हालांकि, देर शाम तक प्रदेश में कहीं भी बारिश कोई सूचना नहीं थी। जबकि, प्रदेश में बड़े पैमाने पर धधक रहे वनों के लिहाज से बारिश की आस लगाई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश-ओलावृष्टि के आसार हैं। इसके बाद बुधवार को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। विभाग के मुताबिक मंगलवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है।
विभिन्न शहरों का तापमान
- शहर———अधिकतम—–न्यूनतम
- देहरादून——–36.4———19.6
- उत्तरकाशी——27.6———13.5
- मसूरी———–24.5———13.0
- टिहरी———–25.2———15.6
- हरिद्वार——–37.7———15.2
- जोशीमठ——–25.2———11.2
- पिथौरागढ़——27.4———09.4
- अल्मोड़ा———30.1———10.1
- मुक्तेश्वर——–26.5———11.1
- नैनीताल———23.0———11.0
- यूएसनगर——–34.6———14.4
- चम्पावत——–25.0———12.0