बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के कर्रा से मवेशी चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं, युवक के साथ आए लोग मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
रतनपुर क्षेत्र के कर्रा निवासी दिनेश कुमार कैवर्त सब्जी का व्यवसाय करते हैं। सोमवार की शाम वे सब्जी बेचने आसपास के गांव गए थे। शाम सात बजे वे सब्जी बेचकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि उनके घर के एक बछड़े को दो युवक हांकते हुए लेकर जा रहे थे। इस पर दिनेश ने उनसे पूछताछ की। इस पर मवेशी ले जा रहे युवकों ने गांव से मवेशियों को खरीदकर ले जाने की बात कही।
इस पर दिनेश ने गांव के नवदीप पांडेय, संदीप तिवारी और शैलेष तिवारी को बुलवा लिया। इसके बाद मवेशी ले जा रहे युवकों को पकड़कर पूछताछ की। इस दौरान युवकों ने अपना नाम छोटू बंजारे निवासी मौखार व भास्कर तिवारी ग्राम जाली बताया। युवकों के पकड़ाते ही कुछ दूरी पर पिकअप वाहन के साथ खड़े युवक भाग निकले। ग्रामीणों ने पकड़े गए युवकों को रतनपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। दिनेश की शिकायत पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
पहले भी गांव से गायब हुए हैं मवेशी
ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी गांव से मवेशी गायब हुए हैं। ग्रामीणों ने इसमें आसपास के गांव के लोगों के भी शामिल होने की आशंका जताई है। इस पर पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है। वहीं, पिकअप से भागे युवकों के संबंध में भी जानकारी ली जा रही है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है।