img

[object Promise]

नैनीताल : लंबे समय से ड्यूटी से गैर हाजिर शिक्षा विभाग के बाबू को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक रघुनाथ लाल आर्य ने उसकी बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं। एडी बेसिक ने बताया कि जीआईसी  डॉनपरेवा कोटाबाग नैनीताल में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत अंशुमन नेगी की विद्यालय से लम्बे समय से अनुपस्थित रहने के कारण सेवा समाप्त कर दी गयी है।

नेगी 27 अप्रैल 2019 से बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे थे। जिस कारण विद्यालय के प्रधानाचार्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा द्वारा दी गयी। सूचना व आख्या के आधार पर सम्बन्धित कार्मिक की सेवा समाप्त कर दी गयी। सेवा समाप्ति से पूर्व एडी कुमाऊं द्वारा नेगी को आरोप पत्र भी दिया गया। साथ ही अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु व्यक्तिगत सुनवाई के तीन-चार अवसर भी प्रदान किए गए किन्तु सम्बन्धित कार्मिक द्वारा न तो अपना प्रत्युत्तर कार्यालय में प्रस्तुत किया गया, ना ही वह  सुनवाई में उपस्थित हुए।

नेगी द्वारा उत्तरांचल राज्‍य कर्मचारी की आचरण नियमावली 2002 के धारा 03(1) एवं 2) तथा उत्तराखण्ड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 2003 का उल्लघंन किया गया है । जिस कारण उत्तराखण्ड वित्तीय हस्त पुस्तिका खण्ड 2 (भाग 2 से 4) (संशोधन) नियमावली के प्रावधान के अनुसार नेगी की सेवा समाप्त कर दी गई।