दहेज दानवों की करतूत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले विवाहिता की जुबान काट दी गई उसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई। साक्ष्य मिटाने के उद्धेश्य से शव को जमीन में दफना दिया गया। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना के बाद परिजनों ने इसी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। तभी जांच में जुटी चौतरवा थाने की पुलिस पहाड़ी मझौला गांव स्थित एक नहर के पास पहुंची जहां जमीन को खोदकर शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगा रहे है। वही पुलिस आरोपी ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।