img

[object Promise]

 मसूरी। मौसम के अजीबो-गरीब मिजाज के बीच उत्तराखंड में दिन गर्म और रातें सर्द हो रही हैं। सुबह से चटख धूप खिली रहने के बाद गुरुवार देर शाम मौसम ने करवट बदली। धनोल्टी-बुरांशखंडा में हल्की बारिश शुरू हुई। जबकि, मसूरी और दून में सर्द हवाओं ने ठिठुरन लौटा दी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के उलट दून समेत आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज शाम को बदल गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेशभर में मौसम साफ रहने की संभावना जताई थी। जबकि, सीमांत जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की चेतावनी दी थी, लेकिन सुबह से आसमान साफ रहने के बाद शाम को हल्के बादलों ने डेरा डाल लिया था। मसूरी में बादल तो छाये रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। जबकि, धनोल्टी, बुरांशखंडा व सुरकंडा में मेघ बरसने लगे। करीब आधा घंटे की बारिश के बाद मौसम फिर साफ हो गया। बारिश के बाद मसूरी-देहरादून समेत आसपास के इलाकों में रात को ठंड महसूस की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, अगले दो दिन प्रदेश में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। जबकि, रविवार से मौसम फिर करवट बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के शनिवार तक हिमालयी क्षेत्र में पहुंचने की आशंका है।