img

[object Promise]

बाजपुर (ऊधमसिंह नगर) : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला निवासी दो युवकों से पुलिस ने 100, 200 व 500 के जाली नोट सहित कुल 41 हजार 200 रुपये बरामद किए हैं। उनकी कार सीज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस का पक्ष सुनने के बाद न्यायालय ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बाजपुर कोतवाल संजय पांडेय के मुताबिक दोराहा-बाजपुर के नजदीक नामधारी ढाबा के पास से बुधवार देर रात दो युवकों को रोका गया। पूछताछ में उनकी शिनाख्त ग्राम शराबा, पोस्ट सैदनगर, थाना टांडा बादली, रामपुर (उप्र) निवासी इंतेखाब अली पुत्र नूर मोहम्मद व ग्राम मिर्जापुर, पोस्ट महुआ घाट, थाना मिलक खानम, जिला रामपुर निवासी आलमगीर पुत्र नजाकत अली के रूप में हुई। तलाशी में उनके पास से 41 हजार के नकली नोट बरामद हुए।

तो सितारगंज से हुई थी नोटों की सप्लाई

पुलिस के अनुसार आलमगीर व इंतेखाब ने बताया कि नकली नोट उन्होंने सितारगंज निवासी तौसीफ नामक व्यक्ति से खरीदा है। अब पुलिस तौसीफ की तलाश में दबिश दे रही है।

30 में खरीदे 100 के नकली नोट 

आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह 100 रुपये का नकली नोट 30 रुपये में खरीदते हैं। बाजपुर व रामपुर के साथ ही आसपास के भीड़भाड़ वाले इलाके में नकली नोटों को चलाते थे।

100, 200 व 500 के नोट

नकली नोटों के साथ पकड़े गए आरोपितों से 100 रुपये के 400 नोट, 500 रुपये के दो नोट व 200 रुपये का एक नोट बरामद हुआ है।