img

[object Promise]

पटना। बिहार में कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गुरुवार को कोरोना के टीके का दूसरी डोज पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान (IGIMS) में लिया। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Tar Kishore Prasad), रेणु देवी (Renu Devi), शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary), ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव (Bijendra Yadav) आदि ने भी टीका लिया। इस अवसर पर अस्‍पताल में एक प्रेजेंटेशन प्रस्‍तुत किया गया। इस दौरान में उपरोक्‍त के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, चंचल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत व राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार भी मौजूद थे। इसके बाद मीडिया से बातचीत में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि आइजीआइएमएस में कोरोना के इलाज के लिए 50 बेड की व्‍यवस्‍था जल्‍द की जाएगी।

इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी आज आईजीआईएमएस (इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान) पहुंचे और कोरोना टीकाकरण का अपना दूसरा डोज लिया। कोरोना टीका (Corona vaccine) की दूसरी डोज लेने वालों में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के अलावा संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी शामिल हैं।

उपमुख्यमंत्री प्रसाद ने टीकाकरण के बाद कहा कि यह टीका पूर्णतया सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से चरणबद्ध तरीके से कोरोना (Corona) का टीकाकरण कराने की अपील की। साथ ही, उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को सचेत और सतर्क रहने के साथ-साथ मास्क का उपयोग निश्चित रूप से करने की अपील की।