img

[object Promise]

देहरादून: हूटर लगाकर वाहन दौड़ा रहे वाहन चालक को वसंत विहार थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। वाहन को सीज किया गया है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दून पुलिस के फेसबुक पेज पर किसी व्यक्ति ने शिकायत  दर्ज कराई कि वसंत विहार चौक क्षेत्र में पर एक कार को पुलिस सायरन का प्रयोग करते हुए चलाया जा रहा है। कार चालक की ओर से वसंत विहार चौक पर लगी लाल बत्ती को जंप कर यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया है।

इंटरनेट  मीडिया फेसबुक पर दून पुलिस के पेज पर की गई शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस टीम ने वाहन की रजिस्ट्रेशन की जांच की वाहन इंद्रानगर निवासी ज्योति विक्रम रावत के नाम पर पंजीकृत होना पाया। वसंत विहार चौक के सीसीटीवी फुटेज की जांच व भौतिक सत्यापन में पाया कि कार पर सायरन लगा हुआ था।ज्योति विक्रम रावत वाहन को अवैध सायरन का प्रयोग कर व वाहन के वैध कागजात व ड्राईविंग लाईसेंस के बिना चलाया जा रहा था।

मंगलवार को पुलिस ने वाहन को पुलिस ने कब्जे मे लेकर सीज कर दिया है। पुलिस के मुताबिक इस तरह हूटर का प्रयोग नहीं किया जा सकता। यह यातायात नियमों का उल्‍लंघन के तहत है। इसलिए संबंधित वाहन को सीज किया गया है। पुलिस अभियान के तहत भी इस ओर जागरुक करती है।